Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी कार; छह लोगों की दर्दनाक मौत
विकासनगर 28 फ़रवरी 2024। Dehradun Road Accident: सीमावर्ती त्यूणी के पंद्राणू क्षेत्र से जौनसार के दसऊ जा रही एक आल्टो कार (UK07DU-4719) जेपीआरआर हाईवे पर अटाल के पास अनियंत्रित होकर लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार सवार सात लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. सभी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और चलदान महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे.
वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से माटल-त्यूणी निवासी सूरज, संजू, शीतल, यश, संजना व दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा जीत बहादुर गंभीर रूप से घायल जिसका उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा है।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मृतकों का विवरण
नाम – उम्र – निवासी
संजू – पैंतीस वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
सूरज उम्र -पैंतीस वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
शीतल पत्नी सूरज – पच्चीस वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
सजंना पुत्री सविता देवी – इक्कीस वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर – 10 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्रानु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
यश पुत्र सूरज – 5 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्रानु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश