दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित एक ढाबे में लगी आग, मालिक ने किया 50 हजार रुपये के नुकसान का दावा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
रेवाड़ी 05 मार्च 2024| रेवाड़ी के बावल में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक पर किसी ने एक ढाबे में आग लगा दी। इस दौरान आग लगने की वजह से सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस को दी शिकायत में गांव रायपुर निवासी मुकेश ने बताया कि कुछ समय पहले उसने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक के पास बाबा बनदेव के नाम से ढाबा खोला था।
रोजाना की तरह वह सोमवार रात 11 बजे अपना ढाबा बंद कर घर चला गया। मंगलवार सुबह जब ढाबे पर पहुंचा तो पूरा ढाबा जल हुआ था। ढाबे में रखा करीब 50 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मुकेश का कहना है कि उसके घर का गुजारा ढाबा से ही होता था। ढाबे में आग लगने की वजह से काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।