दादरी में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी: सड़कों पर दौड़ते मिले ओवरलोड वाहन, दफ्तरों से गायब मिले छह कर्मचारी
उत्तर प्रदेश 05 मार्च 2024| मुख्यमंत्री उड़नदस्ता मंगलवार सुबह करीब सात बजे दादरी पहुंचा। इसके बाद गुप्तचर विभाग व आरटीए निरीक्षक प्रेम कुमार को साथ लेकर सुबह आठ बजे शहर के बाईपास पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई। टीम ने यहां दो ओवरलोड डंपर पकड़े।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता मंगलवार को फिर से दादरी जिले में सक्रिय नजर आया। सुबह एक घंटे तक टीम ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जबकि इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर जिला परिषद सीईओ और आरटीए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिला परिषद कार्यालय में पांच कर्मचारी गैरहाजिर मिले जबकि आरटीए कार्यालय में तीन डीएल लंबित पाए गए। टीम ने निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता मंगलवार सुबह करीब सात बजे दादरी पहुंचा। इसके बाद सुबह आठ बजे खुफिया विभाग और आरटीए इंस्पेक्टर प्रेम कुमार के साथ शहर के बाईपास पर ओवरलोड वाहनों की जांच की गई। टीम ने यहां दो ओवरलोड डंपर पकड़े। इसके बाद 9:15 बजे मुख्यमंत्री का उड़न दस्ता ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार नवीन कुमार के साथ जिला परिषद सीईओ कार्यालय पहुंचा।
रात करीब साढ़े दस बजे तक टीम यहीं डेरा जमाए रही। इस दौरान डीआरडीए शाखा के पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. इसके अलावा कार्यालय में सीएम विंडो पोर्टल की जांच कर लंबित शिकायतों की जानकारी प्राप्त की गई। फिर 10.30 बजे टीम यहां से रवाना हो गयी|
जिला परिषद सीईओ कार्यालय के बाद टीम 11 बजे आरटीए कार्यालय पहुंच गई। यहां टीम दो घंटे दस मिनट तक रुकी। इस दौरान तहसीलदार नवीन कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर टीम के साथ रहे। टीम आरटीए कार्यालय से 1:10 पर रवाना हुई। वहीं, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की कार्रवाई से विभागों के कर्मचारियों समेत ओवरलोड वाहन माफिया में भी हड़कंप मचा रहा।
आरटीए कार्यालय में ये मिली खामियां
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता दो घंटे दस मिनट तक आरटीए कार्यालय में डेरा डाले रहा। इस दौरान यहां एक चालक गैरहाजिर मिला। वहीं, सारथी वाहन पोर्टल व सीएम विंडो को भी चेक किया गया। जांच के दौरान सारथी पोर्टल पर 3 डीएल के आवेदन लंबित मिले जबकि सीएम विंडो पर कोई शिकायत लंबित नहीं मिली। इसके अलावा माह जनवरी व फरवरी की वाहन चालान रिपोर्ट चेक की गई। बाद टीम अपने गंतव्य को चली गई।
1.05 लाख रुपये ठोका ओरवलोड वाहनों पर जुर्माना
सुबह आठ से 9:05 तक टीम ने शहर के बाईपास से गुजरने वाले भारी वाहनों की जांच की। इस दौरान टीम ने दो ओवरलोड वाहन पकड़े। वहीं, आरटीए टीम ने इन वाहनों के 1.09 लाख रुपये के चालान किए। टीम मे शामिल एक अधिकारी ने बताया कि एक वाहन का साढ़े 50 हजार का तो दूसरे का साढ़े 58 हजार रुपये का चालान किया गया।
अधिकारी के अनुसार
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने जिला परिषद सीईओ कार्यालय और आरटीए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिला परिषद सीईओ कार्यालय की डीआरडीए शाखा से पांच कर्मचारी और आरटीए कार्यालय से एक चालक गैरहाजिर मिला। बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट टीम के साथ था और टीम ने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी है।