तेजस्वी यादव: ‘हम यहां हैं, जिन्हें आना है, तेजस्वी यादव का चिराग पासवान पर बड़ा बयान
पटना 05 मार्च 2024। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को लेकर मंगलवार को बड़ा संकेत दिया है। चिराग पासवान की एनडीए से बढ़ रही दूरी और नाराजगी की अटकलों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो यहां हैं, हमें तो कहीं जाना नहीं है, जिन्हें आना है वो इस बारे में बताएंगे।इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने डीएमके नेता ए राजा की ‘जय श्री राम’ और भारत देश को लेकर की गई टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा यह उनका निजी बयान है. यह हमारा (इंडी गठबंधन) नहीं है।