हरियाणा में आज बड़े उलटफेर के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने समूचे मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि आज ही विधायक दल की बैठक होगी और उसमें नए सीएम का चुनाव होगा और इसके बाद 1 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.
बीजेपी के पास 40 तो जेजेपी के पास 10 विधायक
हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें है। इन 90 सीटों में से भाजपा के पास 40 सीटें है। वहीं 7 निर्दलिय भी बीजेपी के साथ है। जेजेपी की बात करें तो उनके पास 10 विधायक है। कांग्रेस की बात करें तो उसके 31 विधायक है। ऐसे में बीजेपी निर्दलीय विधायकों को मंत्री बनाकर फिर सरकार बनाएगी।