होली के लिए रंगीन हुआ बाजार, पिचकारी, गुलाल से सजी दुकानें
नई दिल्ली 23 मार्च 2024| होली पर्व को लेकर बाजार रंगीन हो चुका है। गुलाल, रंग और पिचकारियों से दुकानें सज गई हैं। बच्चे और बड़े होली के लिए खरीदारी करने को बाजार में पहुंचने लगे हैं। केमिकल युक्त रंग के मुकाबले लोगों का रुझान अबीर गुलाल की खरीदारी पर है।
बाजार में दुकानों पर लगे कार्टून मास्क और पिचकारी बच्चों को खूब लुभा रही हैं। अपने अभिभावकों को लेकर दुकानों पर पहुंचने वाले बच्चे कार्टून टैंक और बंदूक वाली पिचकारी अधिक खरीद रहे हैं। वहीं, पक्के रंग के मुकाबले अधिकांश लोग अबीर गुलाल खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में भीड़ भी बढ़ने लगी है। शहर के भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, शिव चौक, टाउन हॉल रोड, झांसी रानी तिराहा, नई मंडी में रंग और गुलाल की सुगंध से दुकानें महक रही हैं। एक से बढ़कर एक क्वालिटी और रंग के गुलाल बाजार में उपलब्ध हैं।
बच्चों को कार्टून मास्क और पिचकारी खूब पसंद आ रही है। वहीं, युवा पटाखों वाले रंग को खरीदना पसंद कर रहे हैं। दुकानदार विकास का कहना है कि होली वाले मुकुट की काफी डिमांड है। बच्चे छोटा भीम, डोरीमोन, पोटू-पतलू आदि कार्टून वाले मास्क खरीद रहे हैं। खरीदारी करने आए युवक अंकित का कहना है कि उन्होंने गुलाल खरीदा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की खरीदारी वाले सामान बहुत महंगे हैं।
सामान पर इस तरह अलग-अलग दाम
गुलाल पैकेट
30-50
बड़ी पिचकारी
200-500
छोटी पिचकारी
150-500
बंदूक पिचकारी
50-700
होली पगड़ी
100-300
होली मास्क
50-300