नई दिल्ली, 1 अप्रैल 2024। दिल्ली शराब नीति घोटाले में आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल को आज ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस बीच ईडी ने एक बड़ा खुलासा किया है। एएसजी एसवी राजू ने कहा है कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी को रिपोर्ट करता था। बता दें एएसजी राजू ने कोर्ट मे कहा कि विजय नायर केजरीवाल के करीबी रहे हैं। केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को करता था। बता दें आतिशी और सौरभ का नाम पहली बार कोर्ट में लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने जिस समय सौरभ भारद्वाज का नाम लिया उस वक़्त सौरव भारद्वाज कोर्ट रूम में ही मौजूद थे। अपना नाम सुनकर सौरभ एकदम चौंक गए और उन्होंने अपने साथ खड़ी सुनीता केजरीवाल की तरफ देखा। वहीं सुनीता ने भी सौरभ की तरफ देखा।
आबकारी मामले में आतिशी और सौरभ का नाम पहली बार कोर्ट में लिया गया। हालांकि जब आबकारी नीति लाई गई तब दोनों भी मंत्री नहीं थे। केवल विधायक और प्रवक्ता थे। ऐसे में देखना होगा कि मामले में आगे ईडी क्या एक्शन लेती है?