Chirag Paswan: जमुई में चिराग ने बहनोई को क्यों दिया टिकट? खुद बता दिया सब कुछ, कहा- कोई अपना ही…
पटना 2 अप्रैल 2024। Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में तैयारी जोरों पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर पलटवार कर रही हैं। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने जमुई सीट से अपने बहनोई अरुण भारती को मैदान में उतारा है। इसको लेकर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा था। इसपर चिराग पासवान ने खुद सब कुछ स्पष्ट कर दिया है।
चिराग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जमुई (Jamui Seat) में वह अपनों के बीच किसी अपने को ही लेकर गए हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए जरूरी था क्योंकि जमुई उनके लिए एक लोकसभा क्षेत्र नहीं है, इन 10 सालों में उन्होंने जमुई के लोगों से एक बेटे, भाई और भतीजे का रिश्ता बनाया है।
चिराग ने कहा कि ऐसे में मेरा कोई अपना ही उस भावना से एक सांसद बनकर नहीं एक बेटा बनकर जमुई में काम कर सकता है। जिस तरीके से चुनाव प्रचार चल रहा है और जो क्षेत्र से जानकारी मिल रही है, ऐसा लग रहा है कि कि अरुण भारती बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
2019 के चुनाव में भी प्रधानमंत्री जी जमुई आए थे। उस वक्त की सबसे बड़ी चुनावी सभाओं में एक सभा जमुई की भी थी। इस बार भी जमुई में बड़ी चुनावी सभा होगी। मेरे लिए यह गर्व की बात है कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी बिहार में चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत मेरी कर्मभूमि जमुई से कर रहे हैं।… pic.twitter.com/vUE2IncmKi
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) April 1, 2024
पीएम मोदी के दौरे पर भी चिराग ने दिया बयान
इसके अलावा, चिराग ने पीएम मोदी के दौरे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी जमुई आए थे। पहले ही दिन उनकी सभा जमुई में थी। वह सभी उस समय जमुई की सबसे बड़ी सभाओं में से एक थी। इस बार भी जमुई में पीएम मोदी की सभा सबसे बड़ी होगी।
चिराग ने कहा कि उनके और उनकी पार्टी के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री बिहार में अपनी सभा की शुरुआत उनके क्षेत्र से शुरू कर रहे हैं।