नाबालिग समेत सात आरोपियों ने देश भर में दिया 15.47 करोड़ की साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम
गुरुग्राम 2 अप्रैल 2024| एसीपी साइबर क्राइम के निर्देशानुसार कार्य करते हुए साइबर क्राइम थानों की अलग-अलग टीमों ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने देश भर से 15.47 करोड़ रुपए की साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी लोगों को फोन कॉल करके बातों में उलझाकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने, शेयर मार्केट में निवेश करवाकर ठगी करने, ऑनलाइन लोन देने के नाम पर व जानकार बनकर पैसे ट्रांसफर करवाने इत्यादि प्रकार से धोखाधडी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
साइबर ठगी के मामले में पंजाब के जालंधर निवासी सोंधी को साइबर क्राइम ईस्ट में तैनात जांच अधिकारी एएसआई सज्जन की टीम ने गिरफ्तार किया। जबकि इसी थाना के एएसआई सुभाष की टीम ने सिरसा निवासी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं बिहार के पटना निवासी सुशील कुमार को साइबर क्राइम वेस्ट थाना में तैनात एसआई रवि शंकर की टीम ने गिरफ्तार किया। मानेसर साइबर क्राइम थाना के एसआई चेतन की टीम ने राजस्थान के अलवर निवासी वकील मानेसर, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। उधर, इसी थाना के एएसआई सुनील की टीम ने राजस्थान के शाहपुरा निवासी गोविंद वैष्णव मानेसर, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा साइबर क्राइम साउथ थाना के एसआई ओमवीर की टीम ने गुरुग्राम के भोंडसी निवासी संदीप सिंह गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से बरामद चार मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड्स की इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच कराई तो सामने आया कि उन्होंने देशभर में लगभग 15 करोड़ 47 लाख रुपए की साइबर ठगी कर वारदातों को अंजाम दिया था। जिनके खिलाफ कुल 4875 शिकायतें और 224 केस दर्ज हैं। जिनमें से 13 केस हरियाणा में दर्ज हैं।