विलेन के बाद थ्रिलर का बादशाह बनने के लिए Bobby Deol ने कसी कमर, सच्ची घटना के साथ पर्दे पर मचाएंगे गदर
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली 9 अप्रैल 2024। बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी पारी की शुरुआत काफी जबरदस्त हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज सीरीज ‘आश्रम’ भले ही उनके करियर को ट्रैक पर लेकर आई हो, लेकिन संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने तो उनके करियर में चार चांद ही लगा दिए है।
2023 में अपना नाम बनाने वाले बॉबी देओल को दर्शकों ने विलेन के रूप में काफी पसंद किया. एनिमल के बाद अब वह न सिर्फ हिंदी बल्कि साउथ की भी कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
हालांकि, विलेन की कुर्सी हथिया चुके बॉबी देओल और थ्रिलर फिल्मों के बेताज बादशाह बनने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के निर्देशक के साथ सच्ची घटना पर आधारित थ्रिलर फिल्म साइन की है।
सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का हिस्सा होंगे बॉबी देओल
अपने करियर में अलग-अलग निर्देशकों संग काम कर चुके बॉबी देओल अब पहली बार फिल्मकार अनुराग कश्यप के साथ एक थ्रिलर फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित होगी। सिनेमाई रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉबी और अनुराग पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे के साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन बीच में कोई ऐसा प्रोजेक्ट नहीं आया।
कुछ महीने पहले अनुराग ने इस फिल्म की कहानी बॉबी को सुनाई थी, जो बॉबी को काफी पसंद आई और उन्होंने इसके लिए अपनी मंजूरी भी दे दी। फिल्म की कहानी दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसे एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं है, लेकिन निर्माताओं की योजना अगले महीने से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की है।ये हैं बॉबी देओल के आगामी प्रोजेक्ट्स वेब सीरीज आश्रम के बाबा निराला हो या फिल्म एनिमल का अबरार अभिनेता बॉबी देओल अलग-अलग भूमिकाओं में पहचान छोड़ रहे हैं। आगे भी उनका प्रयास कुछ ऐसा ही दिख रहा है। उनकी आगामी फिल्मों की सूची में तमिल फिल्म कंगुवा, तेलुगु फिल्म हरि हारा वीरा मल्लू और यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बन रही जासूसी एक्शन फिल्म शामिल है।
आपको बता दें कि एनिमल में बॉबी देओल का किरदार बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन साइलेंट रहकर भी उन्होंने जिस तरह से अपने ‘अबरार’ के कैरेक्टर को निभाया, उसकी ऑडियंस सराहना करती हुई नहीं थकी।