बिहार पॉलिटिक्स: मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने हेलिकॉप्टर में चखा मछली के साथ सत्तू-बेल शर्बत का स्वाद
पटना 10 अप्रैल 2024। Bihar Politics News Hindi: बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अब तेज हो गया है। हर नेता अपने-अपने तरीके से अपनी पार्टी या गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार में जुटा है।
बता दें कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई से चुनावी प्रचार की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही इसमें तेजी देखने को मिली है।
बहरहाल, गर्मी के मौसम में नेताओं की भागदौड़ बढ़ी है। ऐसे में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) भी प्रचार में जुटे हैं।
दोनों नेता अब तक जमुई, औरंगाबाद, गया और बगहा में चुनावी रैलियां कर चुके हैं। बुधवार को ये दोनों नेता एक बार फिर प्रचार के लिए निकलेंगे।
मुकेश साहनी लाए स्पेशल मछली
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ खाना खा रहे हैं।
इसमें देख सकते हैं कि खाने में भुनी हुई मछली के साथ रोटी, प्याज, मिर्च और नमक है। इसके अलावा गर्मी और लू से बचने लिए सत्तू, तरबूज, बेल के शरबत के साथ मट्ठा भी है।
राजद ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
बता दें कि राजद ने बीते रोज ही बिहार की 22 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है। राष्ट्रीय जनता दल ने सूची जारी करके जानकारी दी है कि उसने अपने प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी दे दिया है।
मंगलवार को जारी सूची में सिवान संसदीय क्षेत्र से किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इस सीट के लिए पूर्व से कई नामों की चर्चा रही है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सहमति से उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं।