बस्ती। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता को भुखमरी तथा महामारी से बचाया है वहीं कांग्रेस देश को कई टुकड़ों में बांटना चाहती है इसलिए वैक्सीनेशन को लेकर झूठी अफवाह उड़ा रही है।