नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र पर झारखंड का कोयला रॉयल्टी और केंद्रीय योजना लाभ का लाखों करोड़ रुपये बकाया है तथा मोदी सरकार ने राज्य के साथ “सौतेला व्यवहार” किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने झारखंड के पलामू में प्रधानमंत्री की रैली से पहले उनसे सवाल पूछे। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ क्यों नहीं जारी कर रहे हैं? प्रधानमंत्री झारखंड के आठ लाख लोगों को घर देने के अपने वादे को पूरा क्यों नहीं कर रहे हैं? मंडल बांध का क्या हुआ?”