लखनऊ, 04 मई 2024। बाराबंकी की फतेहपुर विधानसभा सीट से पूर्व बसपा विधायक मीता गौतम ने शनिवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। मीता गौतम को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा प्रभारी अविनाश पांडे ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं उनके साथ उनके सैकड़ो समर्थकों ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर पूर्व सांसद पीएल पुनिया, दिनेश सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी मौजूद रहे।