नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पुरुष टी20 विश्व कप इस साल बांग्लादेश में खेला जाना है। इसका शेड्यूल आईसीसी द्वारा जारी हो चुका है। भारत को इस साल तीन से 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रविवार को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह मिली। भारत के सभी ग्रुप मैच सिलहट में खेले जाएंगे।