फतेहाबाद, 06 मई 2024 जेजेपी से बागी हो चुके पार्टी के विधायक देवेंद्र बबली व जोगीराम सिहाग को लेकर जेजेपी के राष्ट्रीय नेता डॉ. अजय चौटाला ने बड़ा कटाक्ष किया है. उन्होंने पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को पार्टी पर बोझ बताया और जोगीराम सिहाग द्वारा भाजपा को दिए गए समर्थन को लेकर उन पर कार्रवाई की बात कही उन्होंने कहा कि बबली न तो पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और न ही पार्टी छोड़ रहे हैं. ऐसे लोग पार्टी पर बोझ हैं.
अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी छोड़ना एक चुनावी प्रक्रिया है, केवल जजपा नहीं, कांग्रेस के लोग भाजपा में जा रहे तो भाजपा वाले कोई आम आदमी पार्टी, कांग्रेस या हमारे पास आ रहे हैं. यह चुनाव के दौरान की प्रकिया है. कुछ लोग मौकों की तलाश में हैं. हमारे प्रदेशाध्यक्ष भी ऐसे समय में भागे थे, उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस से टोहाना खाली हो तो उनका नंबर लग जाएगा, लेकिन यहां टोहाना से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी ने कह दिया कि वे तो कांग्रेस में ही पैदा हुए और कांग्रेस में ही मरेंगे. उन्होंने पार्टी छोड़ चुके पूर्व प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह पर भी कड़ा तंज कसा. वो रविवार को फतेहाबाद के टोहाना में जजपा प्रत्याशी रमेश खटक के समर्थन में प्रचार के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.