पश्चिम बंगाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की जनता से बिना भयभीत हुए मतदान करने और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की कथित धमकियों को चुनौती देने की अपील की। कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार राजमाता अमृता रॉय के समर्थन में रंग-बिरंगे फूलों से सजे ट्रक पर सवार होकर सदर अस्पताल रोड पर लगभग एक किलोमीटर का रोड शो करने के बाद अमित शाह ने कहा कि चुनाव आयोग ने पहले ही देशवासियों को स्वतंत्र चुनाव कराने और किसी भी धमकी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।