12 May 2024, New Delhi
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के अधिकारियों ने शनिवार को चौथे संदिग्ध भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है ।
कनाडा के ब्रैम्पटन, सरे और एबट्सफोर्ड के निवासी अमरदीप सिंह पर फर्स्ट डिग्री हत्या व हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इंटीग्रेटेड होमिसाइड इंवेस्टिगेशन टीम यानि IHIT ने कहा कि अमरदीप सिंह को निज्जर की हत्या में उनकी भूमिका के लिए 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। आपको जान कर हैरानी होगी की अमरदीप पहले से ही आग्नेयास्त्र अपने पास रखने के आरोप में पील क्षेत्रीय पुलिस की हिरासत में था।
अमरदीप सिंह की गिरफ्तारी पर IHIT के प्रभारी अधिकारी मनदीप मूकर ने कहा, यह गिरफ्तारी निज्जर की हत्या में भूमिका निभाने वालों को जिम्मेदार ठहराने के लिए चल रही हमारी जांच की प्रकृति को दिखाती है। निज्जर (48 वर्षीय) की 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी।
इससे पहले, IHIT के जांचकर्ताओं ने 3 मई को निज्जर की हत्या के आरोप में तीन अन्य भारतीयों यानि करण बरार (22 वर्षीय), कमलप्रीत सिंह (22 वर्षीय) और करनप्रीत सिंह (28 वर्षीय) को गिरफ्तार किया था। एडमंडन में रहने वाले ये तीनों भारतीय नागरिक हैं और उन पर कोर्ट द्वारा फर्स्ट डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।