14 May 2024, New Delhi
कंगना रनौत को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री हैं.
हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा चुनाव हैं. चुनाव के लिए नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है. मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. सुबह 10 बजे वह एक निजी रिसॉर्ट में पहुची और 11 बजे पडडल मैदान से सेरी मंच तक एक रोड शो करेंगी. कंगना रनौत का 11:45 पर उपायुक्त कार्यालय पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके बाद तह करे हुए शुभ मूरत यानि 12 बज के 1 मिनट पर वह अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
कंगना रनौत अपना नामांकन दाखिल करने के बाद सेरी मंच में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह समेत कई आला नेता मंडी में मौजूद रहेंगे. मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक और साल 2022 का चुनाव लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी भी नामांकन के बाद होने वाली इस विशाल रैली का हिस्सा बनेंगे.
बॉलीवुड से राजनीती मे कैसे एंट्री हुई कंगना की
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज से खरीब दो महीने पहले ही राजनीति में आयी थी। भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिलने तक वह बीजेपी की सक्रिय सदस्य भी नहीं थी. उनकी लंबे वक्त से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा रही फिर साल 2021 में हुए उपचुनाव में भी कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाने की चर्चा रही, लेकिन तब बीजेपी ने ब्रिगेडियर खुशाल सिंह जो अब रिटायर्ड हो चुके है उनको चुनावी मैदान में उतारा था।
साल 2024 के चुनाव में कंगना रनौत को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के विक्रमादित्य सिंह से है. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री हैं और मौजूदा वक्त में उनकी मां और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.