कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर चलती हुई ट्यूरिस्ट बस डबल डैकर में अज्ञात कारणों से आगजनी होने से 9 व्यक्तियों की मृत्यु।
प्राप्त सूचना अनुसार दिनांक 18.05.2024 को समय करीब रात 2.30 AM पर ट्यूरिस्ट बस डबल डैकर बस नम्बर DD -01S -9931, जो होशियारपुर पंजाब से दिनांक 10.05.2024 को अयोध्या, मथुरा आदि के भ्रमण के लिये निकली थी, आज पंजाब वापिस जाते समय कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे नजदीक केएमपी धुलावट टोल के पास अज्ञात कारणों से बस के पिछले हिस्से में आग लग गई।
जिसमें 6 महिला व 3 पुरूषो सहित कुल 9 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। जिनकी डैडबॉडी शहीद हसन खां मेवाती राजकीय मैडिकल कॉलेज नलहड नुंह में है तथा 6 अन्य व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है। जिसमें 1 महिला सीरियस हैऔर बाकि सभी खतरे से बहार है।
इसके अलावा 5 व्यक्ति जिसमें से 1 व्यक्ति सनराईज प्राईवेट अस्पताल तावडू व 4 ग्लोबल अस्पताल तावडू में उपचार के लिये दाखिल है और वो भी खतरे से बहार है।
आपको बता दे की उस टूरिस्ट बस में ड्राईवर और कन्डेक्टर के अलावा 60 सवारी थी यानि उस बस मे कुल 62 व्यक्ति थे।