मतदान के लिए ORS और मेडिकल किट के प्रबंध, कही जगह आग लगने से झुलसे लोग कुछ है घ्याल
अलीगढ़: मथुरा रोड पर कूड़े के ढेर में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
मथुरा रोड पर नगर निगम का कई दशक पुराना कूड़ा विलोपित स्थल है। इस स्थान पर अब तक एटूजेड द्वारा कूड़ा एकत्रित किया जाता था। एक माह पहले शहर से कूड़ा उठाने का काम एटूजेड को हटाकर दूसरी कंपनी को दे दिया गया है। प्लांट में शाम करीब पांच बजे से कूड़े के ढेर में आग लगना शुरू हुआ।
उत्तराखंड: उत्तरकाशी के जंगल में लगी आग पर वन विभाग की टीम ने पाया काबू
उत्तरकाशी के जंगल इन दिनों आग की चपेट में हैं. जिस लाखों की वन संपदा जल कर खाक हो चुका है. पहाड़ों में आग की वजह से वन्य जीवों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है. वहीं, जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग, SDRF, NDRF और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.