मिलेनियम सिटी सेंटर यानि गुरुग्राम में शुक्रवार को आग का ताडंव देखने को मिला।आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत तक करनी पड़ी। दमकल विभाग के आंकडों के अनुसार बीते 24 घंटे में दस से ज्यादा जगहों पर आगजनी की घटना हुई।
Gurugram Headlines : शुक्रवार सुबह छह बजे नाथूपुर स्थित एक होटल के ग्राउंड फ्लोर पर बने सर्वर रूम में हुए शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी।
शुरूआत में धुंआ उठने लगा और होटल में रुकने वाले सभी लोगो ने घबराकर अपने रूम से बाहर आना शुरू कर दिया। आग की सूचना मिलते ही होटल की तरफ से दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी गई।
दमकल विभाग की टीम ने 20 मिनट ही आग पर काबू पा लिया और आग को ग्राउंड फ्लोर से आगे बढ़ने नहीं दिया। आगजनी के चलते पूरे होटल मे धुंआ फैल गया था और इससे घबराए एक युवक ने अपनी जान बचाने के लिए पहली मंजिल से छलांग लगा दी। जबकि होटल मे रूकी एक महिला को कैब चालक और होटल के सिक्योरिटी गार्ड ने रेस्क्यू कर लिया था।
तीन घंटे में पाया काबू
इसके साथ ही उद्योग विहार स्थित मारुति कंपनी के प्लांट में कारों के सीट कवर बनाने वाली कंपनी की पहली मंजिल पर सुबह करीब 10 बजे लगभग आग लग गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल और मारुति कंपनी के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस आगजनी में कंपनी की पहली मंजिल पर रखी मशीनें,सामान और पैनल जलकर राख हो गया।