Modi 3.0 : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सबसे बड़ा संसय देश में सरकार बनाने को लेकर है। क्योकि ना तो बहुमत भाजपा के पास है और नाही कांग्रेस के पास। ऐसे में सरकार बनाने की अटकले सबसे ज्यादा NDA की लग रही है जिसने 292 सीटें जीती है। मोदी लगतार तीसरी बार पीएम बनने से कुछ ही कदम दूर है। लेकिन ऐसे में आइये उन सभी अटकलों पर नजर डालते है जो मोदी को पीएम बना सकते है।
1. क्या होगा अगर चंद्रबाबू नायडू की पार्टी NDA का साथ छोड़ती है तो :
बहुमत के आंकड़े 272 है जबकि ऐसे में चंद्रबाबू की पार्टी ने सिर्फ 16 सीटें जीती है. वहीं NDA ने कुल 292 सीटें जीती है। चंद्रबाबू के जाने से भी NDA को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा और तब भी केंद्र ने NDA गुट की सरकार बनेगी।
2. क्या होगा अगर नितीश की जदयू NDA का साथ छोड़ेगी तो :
हालाँकि नितीश कुमार NDA का साथ छोड़ते हुए अबतक तो नहीं दिख रहे लेकिन पलटू चाचा के नाम से मशहूर नितीश कुमार को कुछ कहा भी नहीं जा सकता। अब आंकड़ों की बात करें तो नितीश कुमार की जदयू ने कुल 12 सीटें जीती है और ऐसे में नितीश चाचा India गठबंधन के साथ भी चले जाते है फिर भी केंद्र में NDA की सरकार बनेगी।
3. क्या होगा अगर जदयू और टीडीपी दोनों भाजपा का साथ छोड़ दे।
बीजेपी के पास अकेले 240 सीटें है वहीं NDA गठबंधन की कुल सीटें 292 है। ऐसे में नितीश कुमार की पार्टी JDU के 12 और TDP के 16 सीटों को निकाल दे तो फिर भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। ऐसे में प्री पोल नतीजों के मुताबिक राष्ट्रपति प्रथा के अनुसार राष्ट्रपति बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता पहले देंगी।
जदयू और टीडीपी के साथ छोड़ने के बाद भी NDA सिर्फ आठ सीट पीछे रहेगी। वही इस बार कई छोटे बड़े पार्टियों को मिला के निर्दलीय के जीते 18 सांसदों के साथ मिलके भी NDA अपना सरकार बना सकती है।