Weather Report : IMD के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान 38-42 और न्यूनतम तापमान 29-31 डिग्री के आस-पास बना रहेगा. इस दौरान लू चलने की संभावना नहीं है. 29 जून तक हल्की बारिश और बादलों की वजह से मौसम खुशनुमा बना रहेगा
Weather Report : दिल्ली एनसीआर मे मॉनसून बस दस्तक देने को तैयार है। गुरुवार को सुबह कही इलाको मे बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने 27 जून को दिल्ली, नॉएडा समेत एनसीआर के कुछ शहरों मे बारिश की संभावना जताई है। वहीं, दिल्ली एनसीआर मे गुरुवार सुबह हुई हलकी बारिश से मौसम बदल गया है। इसके साथ ही राजधानी नई दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद मे झाजाम बारिश हो रही है। सुबह करीब 9 बजे नॉएडा मे झमाझम बारिश हो रही है। सेक्टर 12, सेक्टर 22 और सेक्टर 18 समेत कही इलाको मे तेज़ बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश तर जिलों मे तेज़ बारिश हो रही है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों मे अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश के बदायू जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र मे बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी है।
ख़बर है की राजधानी दिल्ली और नॉएडा समेत गाज़ियाबाद मे सुबह ही बारिश होने लगी जिस से मौसम सुहाना हो गया। वही दिल्ली, नॉएडा, गाज़ियाबाद समेत फरीदाबाद मे तेज़ बारिश के कारण तापमान मे भी गिरावट आयी है।
IMD की मने तो 28 और 29 जून को मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 30 जून को मौसम विभाग ने भरी बारिश की संभावना जताई है। इसके बाफ़द 1 और 2 जुलाई को भी बारिश हो सकती है। इस दुरान अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री के बिच रहे सकता है।