West Bengal News : पश्चिम बंगाल में अवैध संबंध के आरोप में एक महिला और पुरुष को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा गया. वीडियो वायरल होने पर बंगाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
West Bengal News : लोकसभा चुनाव खतम होने के बाद भी BJP, TMC और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य मे हिंसा भड़काने का आरोप लगा रही है। इसी बिच रविवार यानि 30 जून को पश्चिम बंगाल से एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे आप व्यक्ति एक महिला और एक पुरुष की बहुत बुरी तरह पिटाई कर रहा है।
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय और सीपीएम नेता मोहमद सलीम ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ख़बर है की आरोपिओ कांग्रेस का कार्यकर्ता तेजमूल हक़ उर्फ़ जेसीबी है।
उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा मे सालिशी सभा मे अवैध संबंध के आरोप मे एक युवक और युवती को बुरी तरह से पिता गया था। जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने छापेमारी शुरू क्र दी थी।
वही सीपीएम नेता मोहमद सलीम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करके ममता बनर्जी से सवाल किया है। उन्होंने कहा की महिला पर बेहरमी से हमला करने वाला खुलेआम घूम रहे है। यह पर न्याय का मजाक उड़ाना अभी भी जारी है।