Akhilesh Yadav News : अखिलेश यादव से राष्ट्रयपति के अभिभाषण पर लोकसभा मे बोला की हमने जो जमीन बनाई थी उस पर हवाई जहाज उतरते थे आज वो जमीन पर नेता नाव चला रहे है
Akhilesh Yadav News : समजवादी पार्टी के अधियक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार यानि आज 2 जुलाई को कहा की इस लोकसभा चुनाव मे सकारत्मक राजनीती की जीत हुई और 4 जून को सम्प्रत्ययक राजनीती से देश को आजादी मिली तथा ‘सामुदायिक राजनीति’ की शुरुआत हुई। अखिलेश यादव से राष्ट्रयपति के अभिभाषण पर लोकसभा मे लाये गए धनयवाद चर्चा करते हुए बोला इस लोकसभा चुनाव मे विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को भी जिम्मेदारी का पैगाम दिया है।
इसके आगे अखिलेश यादव ने कहा की 4 जून जिस दिन लोकसभा चुनाव का परिणाम आया था उस दिन देश के लिए साम्पदायिक राजनीती की हमेशा के लिए हार हो गयी और सकारात्मक राजनीती की जीत हुई।
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि देश किसी की निजी महात्वाकांक्षा से नहीं, बल्कि जन आकांक्षा से चलेगा, और अब मनमर्जी नहीं, बल्कि ‘जनमर्जी’ चलेगी। इसके बाद अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया है।
अखिलेश यादव का कहना है की सरकार कहती है की देश 5वी सबसे अर्थवव्यस्था बन गयी है, लेकिन सब क्यों छिपाते है इसको अगर हमारा देश पाचवे स्थान पर है तो हर इंसान की आया किस स्थान पर होगी ?
अर्थ्वव्य्स्त की बात करते हुए अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की बात की उन्होंने कहा की अगर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है तो 35 प्रतिशत विकास दर चाहिए, जो संभव नहीं दिखाई देता है।
IND VS SA Final : रिजर्व डे के दिन नहीं हुआ मैच तो ICC घोषित करेगी विजेता
आपको बता दे की अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों का आग्रह है कि कम से कम गंगाजल को लेकर तो झूठ नहीं बोला जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर अरबों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है।
उन्होंने सवाल किया की , ‘‘क्या विकास का ढिंढोरा पीटने वाले इस विनाश की जिम्मेदारी लेंगे? हमने उत्तर प्रदेश में जो सड़क बनाई थी, उस पर हवाई जहाज उतरे थे, लेकिन अब प्रदेश के मुख्य शहरों की सड़कों पर नाव चल रही हैं।’