Hathras News : हाथरस जिले में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है
Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कसबे के फुलरई गांव मे मंगलवार यानि आज 2 जुलाई को बड़ा हादसा हुआ है। यह बोले बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग पूरा होने पर जब सभी लोग बहार निकलने लगे तब भगदड़ मच गयी। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई लोगों की मौत भी हुई है।
ख़बर है की इस भगदड़ से कुल 122 लोगो की मौत हो गयी है जिसमे महिलाये और बच्चे शामिल है। फिल्लाह सभी शवों की पहचान कराई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालो की संख्या मे अधिकतर बचे और महिला शामिल है। ज़िंदा लोगो का कहना है की सत्संग पूरा होने के बाद अचानक वह पर भगदड़ मच गयी। लोग एक दूसरे को डेक ही नहीं रहे थे जिस वजा से महिलाये और छोटे बच्चे भीड़ मे गिरते और खुचलते चले गए।
ख़बर के मुताबिक, पंडाल में भयानक उमस और गर्मी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सत्संग पुरे होते ही लोग बहार की तरफ भागने लगे। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंचने में काफी विलंब हुआ जिस कारन मृतक की संख्या बरती गयी। फिल्लाह जांच जारी है, रिपोर्ट की मने तो मृतिक की संख्या अभी और बढ़ाने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक सभी घ्याल लोगो को एटा मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया। एटा मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी, कोतवाली नगर अरुण पवार सहित तमाम पुलिस प्रशासन के अधिकारी मेडिकल कॉलेज में मौजूद हैं।