Weather News : मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाको मे भारी बारिश कोरंगे अलर्ट जारी किया था।
Weather News : दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में बुधवार यानि 3 जुलाई को अच्छी बारिश हुई ,लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन साथ ही मुसीबत लेकर भी आई ! हालाँकि इस बार गुरुग्राम के अधिकारियों ने इस बात का अस्श्वासन दिया था कि इस बार बारिश की वजह से किसी भी प्रकार का जलजमाव नहीं होगा लेकिन मानसून के शुरू होते ही एकबार फिर दिल्ली और आसपास के क्षेत्र बारिश से लबालब हो गए हैं।
दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक जलमग्न हो गए है, लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है साथ ही साथ सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।
सोचने वाली बात यह है कि मानसून आने की शुरूआती दौर में अगर ऐसा हो रहा तो फिर आने वाले कुछ दिनों में गुरुग्राम जैसी जगहों का क्या होगा
बुधवार यानि 3 जुलाई को जिस तरीके से काले बादल छायें थे मानो दिन में रात हो गयी ,इंद्र देव मेहरबान हो गए रिमझिम बारिश होते होते कब यह आमजन के मुसीबत बन गया पता ही नहीं चला ! एकतरफ जहां इस बारिश से लोगों को राहत मिला वही दूसरी तरफ कही लोगो को परेशानी का सामना भी करना पढ़ा।
बात करें आम लोगो की तो उनका कहना है की यह दायित्व क्षेत्र विशेष के नगर निगम और सरकार की है, उन्हें हर हाल में इस बात का खास ख्याल रखना है कि किसी भी प्रकृतिक गतिविधि के वजह से आम लोगो को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।