Hement Soren News : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमेंत सोरेने एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. हेमेंत सोरेन आज यानि गुरुवार शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे
Hement Soren News : रांची में राजभवन में हेमेंत सोरेन के शपथ समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. आपको बता दें कि हेमंत सोहेन ने पांच महीने पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उनकी जगह पर चंपई सोरेन को सूबे का मुख्यमंत्री बनाया गया था. चंपई सोरेन ने बुधवार को ही राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद ही राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को राज्य में नई सरकार के गठन का न्योता दिया था
Manipur Flood : 34 दिनों में मानसून ने पूरे देश को कवर किया !
एक जमीन पर कथित तौर पर कब्जे के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. झारखंड हाई कोर्ट ने उनको 28 जून को जमानत दे दी थी. जमानत देते हुए हाई कोर्ट ने कहा था कि प्रथमदृष्टया सोरेन इस मामले में दोषी नजर नहीं आते हैं
Hement Soren News : तीसरी बार सीएम बनेंगे हेमंत सोरेन
अब हेमंत सोरेन को बेल मिल गई है. वो जेल से बाहर आ गए हैं और आज शाम ही तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपनी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों के बीच सर्वसम्मति के बाद तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी कर सकते हैं।