Gurugram news : वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने कहा है कि हरियाणा सरकार की सड़क़ परियोजनाओं पर जहां वन विभाग की भूमि है .
उसे खरीदकर संबधित विभाग के हैंडओवर कर दिया जाएगा। जिससे कि वन विभाग से एनओसी लेने की जरूरत ना पड़े और सडक़ों के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा ना आए। खेल एवं वन मंत्री संजय सिंह आज सोहना के भीमबाग पैलेस में आयोजित किए गए खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में आमजन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं।
नागरिक सीधे ऑनलाइन आवेदन कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, प्रोपर्टी आईडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड आदि बनाने का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। खुला दरबार में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते लोगों की शिकायतों को दूर करें। सरकार के आदेश हैं कि जनशिकायतों को अधिक समय तक लंबित ना रखा जाए। सडक़ निर्माण संबंधी एक शिकायत की सुनवाई करते हुए खेल मंत्री ने बताया कि उनके हलके में इस प्रकार की 6 सडक़ परियोजनाएं प्रस्तावित है, जहां वन विभाग की जमीन होने के कारण काम नहीं हो पा रहा है।
सरकार ने निर्णय लिया है कि अब वन विभाग की भूमि को खरीदकर लोक निर्माण विभाग या संबधित एंजेंसी के सुपुर्द कर दिया जाए, जिससे कि प्रदेश में सडक़ों को बनाने का कार्य तेजी से हो सके। उन्होंने कहा कि जो सडक़ सोहना हलके में बनाई जाएंगी, वहां दोनों ओर पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण भी करवाया जाए। गांव महेंद्रवाड़ा के सरपंच ने बताया कि उनके गांव में बारातघर मंजूर हो चुका है, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। इस पर मंत्री संजय सिंह ने ठेकेदार को नोटिस भेजकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खेल एवं वन मंत्री ने एसडीएम सोनू भट्ट को निर्देश दिए कि सोहना नगरपरिषद की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाए। खुला दरबार में बिजली वितरण निगम से संबधित शिकायतें अधिक पाई गई। निगम के कार्यकारी अभियंता विकास यादव ने कहा कि इन सभी का जल्दी समाधान कर दिया जाएगा।
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल प्रबंधन समिति सोहना व बसस्टैंड के दुकानदारों द्वारा रखी गई जलभराव से संबधित आई शिकायत पर मंत्री संजय सिंह ने नगरपरिषद अधिकारियों को नालों की सफाई करवाने, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सोहना चौक पर फाइबर की मूर्ति को हटाकर वहां पत्थर की मूर्ति लगवाने के निर्देश दिए। खेड़ला गांव के निवासियों ने कहा कि बल्लभगढ़-गुरूग्राम की बस सेवा बंद है, इसे दोबारा शुरू करवाया जाए। खेल एवं वन मंत्री ने आश्वासन दिया कि यह बस सेवा कल से शुरू हो जाएगी। उन्होंने तहसीलदार गुरदेव को निर्देश दिए कि जमीन के इंतकाल लंंबित नहीं रहने चाहिए। एमसीजी के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार को खेल मंत्री ने निर्देश दिए कि ग्वालपाड़ी, बंधवाड़ी, बहरामपुर, घाटा में नगर निगम की प्रस्तावित योजनाओं को उनके समक्ष रखा जाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सरकारी योजनाओं के मौके पर नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन करवाए। इस मौके पर सोहना के एसडीएम सोनू भट्ट, डीएसपी अभिलक्ष जोशी, नगरपरिषद चेयरमैन लेखराज, एमसीजी के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार, कराधान अधिकारी बीएस छोकर, बीडीपीओ राजेश तिवाना, एसडीओ मुकेश गौड़, एससीपीओ बलजीत सिंह, सरपंच जयपाल सिंह, वीरेंद्र मदान, सहित अनेक गांवों के सरपंच, नगरपार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।