Kalki 2898 AD : फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी Kalki ने भौकाल काटा हुआ है
Kalki 2898 AD : प्रभास की फिल्म KALKI बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। साउथ की यह फिल्म रिलीज़ होते ही बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है।
यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है जो 95.3 करोड़ रूपये के शानदार ओपनिंग के साथ बॉक्सऑफिस पर अपना सफर शुरू किया और एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने तकरीबन 23.2 करोड़ की कमाई कर ली।
हालाँकि भारत में रिलीज़ के दिन के बाद से इस फिल्म के कलेक्शन प्रतिशत में गिरावट आयी है। रिलीज़ के 7 वे दिन फिल्म ने तेलगु वर्जन में कुल 31.38 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दिखाई जबकि हिंदी में इस फिल्म ने 152.5 करोड़ की कमाई की है। ऐसे ही अलग अलग भाषाओँ में फिल्म ने अलग स्तर पर कमाई की है और इस तरह से फिल्म का भारतीय नेट कलेक्शन 393.4 करोड़ हो गया है।
यह फिल्म 2024 में भारत की सबसे सफल फिल्म बनकर उभरी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कल्की 2898 AD फिल्म इसी तरह बढ़ते हुए एक इतिहास गढ़ेगी या नहीं।