Rahul gandhi news : कांग्रेस संसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने शुकरवार यानि 5 जुलाई को अलीगढ और हाथरस पहुंचे
Rahul gandhi news : कांग्रेस संसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने शुकरवार यानि 5 जुलाई को अलीगढ और हाथरस पहुंचे। राहुल गाँधी ने सबसे पहले अलीगढ मे उस परिवार से मिले जिनके घर के लोगो की हाथरस हादसे मे 4 सदस्यों की मौत हो गयी है। इसके बाद राहुल गाँधी हाथरस के लिए निकले और वहा पहुंच कर राहुल गाँधी ने निवपुर के ग्रीन पार्क मे हाथरस सत्संग कांड मे मरने वाले सभी लोगो के परिवार से मिले।
कुछ वक़्त परिवार वालो के साथ बिताने के बाद राहुल गाँधी ने मीडिया से बात की जिसमे उन्होंने बताया की सभी परिवार के लोग गरीब है। सभी परिवार को मुआफज़ा सही मिलना चाहिए । इसके आगे राहुल गाँधी ने कहा की मे यूपी के चीफ मिनिस्टर से विनती करता हु की दिल खोलकर मुआफज़ा मिलना चाहिए। इस समय सभी परिवार को मुजफ्ज़े की ज़रूरत है। विनती करते हुए राहुल गाँधी ने सत्संग मे हुए अर्रंगेमेन्ट्स की बात की उनका कहना है की पीड़ित परिवार ने बताया की हादसे की जगह पर प्रशासन की कमी थी साथ ही जो अर्रंगेमेन्ट्स होने चाहिये थे वो नहीं थे। परिवार अपने सदसियो को खो कर बहुत दुखी है। मे उनकी परेशानी समझने की खोशिश कर रहा हु।
ख़बर के मुताबिक राहुल गाँधी ने हाथरस मे हुए कांड के पीछे प्रशसन को जिम्मेदार ठराया है। उनका कहना है की प्रशासन की लापरवाई के कारण ये हुआ। आपको ता दे की राहुल गाँधी ने करीब 20 मिनट पीड़ित परिवार के साथ बिताया। परिवार से मिलकर हादसे की पूरी जानकारी ली और परिवार के मुताबिक हादसे के दौरान मोके पर प्रशसान का एक भी आदमी मौजूद नहीं था।