Gurugram news : रेजिडेंशियल एरिया में कमर्शियल काम करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Gurugram news : गुरुग्राम मे स्तिथ डीएलएफ फेज 3 के पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में पुलिस बल की मदद से 5 जुलाई यानि शुक्रवार को लाइसेंस प्राप्त क्षेत्र यानी डीएलएफ फेज 1 में संपत्तियों की सफलतापूर्वक जांच की गई, जिसमें 02 नं. अतिरिक्त/परिवर्तन के संबंध में सीएम विंडो की शिकायत, 02 नं. आवासीय भूखंड पर ओसी उल्लंघन पर सील लगा दी गई।
ख़बर है की रेजिडेंशियल एरिया में कमर्शियल कम करने वालों के खिलाफ डीटीपी विभाग की बड़ी कार्रवाई करके मकान को सील कर दिया।
निम्नलिखित अधिकारी उपस्थित थे-
श। मनीष यादव – डीटीपी,
श। प्रशांत एवं श्री. रोहन – एफ.टी., श्री. कार्यालय स्टाफ के साथ पर्मिल।
श। दिनेश सिंह, एटीपी, डीटीपी प्रवर्तन, गुरुग्राम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।