Gurugram News : जून मे 21 तारिक को थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि दिनांक 10.06.2024 को गुरुग्राम के सैक्टर-37C से मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए दो नौजवान लड़के व्यक्ति के हाथ से मोबाईल फोन छीनकर ले गए। इस शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में मोबाईल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को कल दिनांक 04.07.2024 को गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान विशाल निवासी भवानी एनक्लेव, गुरुग्राम व अरुण उर्फ नन्नू निवासी रवि नगर, गुरुग्राम के रूप में हुई।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी विशाल पर मारपीट करने, छीना झपटी करने के संबंध में 04 अभियोग तथा आरोपी अरुण पर छीना झपटी करने के संबंध में 01 अभियोग गुरुग्राम में अंकित है।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है।