Mirzapur season 3 : मिर्जापुर 3′ प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है, इस बार दर्शकों को मुन्ना भैया की कमी खलने वाली है। लेकिन गुड्डू भैया एक बार फिर अपने दमदार रेल से दर्शकों का दिल जीत लेंगे
Mirzapur season 3 : मिर्जापुर अमेज़न प्राइम की मोस्ट अवेटेड सीरीज है। इसके दूसरे सीजन में मुन्ना त्रिपाठी उर्फ़ मुन्ना भैया की मौत ने मुन्ना भैया के फैंस को काफी निराश किया था। लेकिन मिर्ज़ापुर का सीजन एक नए रोमांच, थ्रिलर और नए भौकाल के साथ आ गया जिसमें पंचायत के सचिव जी भी है। ऐसा हम नहीं खुद मिर्ज़ापुर के मेकर्स ने कहा है।
वहीँ सचिव जी के मिर्जापुर आने से फैंस में ख़ुशी का माहौल है। वेब सीरीज की दुनिया में मिर्जापुर और पंचायत ने अपना अलग ही झंडा गाड़ रखा है। एक तरफ जहाँ मिर्जापुर में कालीन भइया और मुन्ना भइया ने भौकाल मचाया है तो वही दूसरी तरफ पंचायत से सचिव जी और प्रधान जी ने अपना दबदबा बनाये रखा है।
Mirzapur 3 Release Date: ‘मिर्ज़ापुर 3’ को लेकर अमेजॉन प्राइम वीडियो ने कर दी है बड़ी अनाउंसमेंट !
वहीं मिर्जापुर के दूसरे और तीसरे सीजन में गुड्डू पंडित ने अपने बुते अपना दबदबा कायम किया है। वहीं तीसरे सीजन में शुरुआती एपिसोड्स में गुड्डू भैया और रतिशंकर शुक्ला के बेटे शरद शुक्ला के बीच मिर्ज़ापुर की गद्दी के लिए नेवले और सांप की लड़ाई चल रही है। एक तरफ गुड्डू पंडित जहाँ अपने बाहुबल के सहारे अपना दबदबा बना रहें है तो वहीं दूसरी तरफ शरद बुद्धि से काम लेते हुए दूसरे बाहुबलियों को अपने साथ मिला रहें है।
वहीं मिर्ज़ापुर सीजन थ्री के अंतिम एपिसोड्स में आपको एक अलग रोमांच देखने को मिलेगा। जहाँ अली फजल यानि गुड्डू भैया गोलू के प्यार में पड़ते दिख रहें है। वहीं पूरी सीरीज अपने पिछले दोनों सीरीज की तरह दर्शकों के दिलों में भौकाल काटते दिख रही है। दर्शक भी मिर्जापुर के सीजन थ्री को अपने खूब प्यार दिखा रहे है।