Magician Samrat Shankar magic show : पलक झपकते ही ड्रेस चेंज करना, मंच पर नोटों की बरसात करना और लडक़ी को हवा में उड़ाना, रंगीन इंद्रजाल, मंच पर मीना बाजार, वाटर ऑफ इंडिया, रूमाल से कबूतर उडऩा हो या बाक्स से लडक़ी गायब होना। विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर के यह सारे हैरत अंगेज कारनामें जब दर्शक पलक झपकते ही जादू के मंच पर देखते हैं, तो दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं।
जाहिर है यह कारनामे कोई जादूगर ही दिखा सकता है। रेवाड़ी शहर के बाल भवन ऑडिटॉरियम में चल रहे चार दिवसीय मैजिक शो में जादूगर सम्राट शंकर का जादू लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है। जादूगर सम्राट शंकर लोगों को जादुई दुनिया की सैर करवाते हुए उनका भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं।
जादू देखने के लिए काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। गत देर सायं व शनिवार दोपहर के मैजिक शो सत्र में सांय जादूगर सम्राट शंकर ने विभिन्न जादू के करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब वाहवाही और तालियां बटौरीं। शनिवार को बाल भवन में आयोजित दोपहर के मैजिक शो सत्र में मानव अधिकार परिषद से राजेश भारद्वाज मुख्य अतिथि रहे।
जादू की लुप्त होती कला का संरक्षण कर रही हरियाणा सरकार : सम्राट शंकर
हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर के जादू के शो के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न सामाजिक पहलुओं से जागरूक करना है, जिसमें जादूगर सम्राट शंकर कामयाब रहे हैं।
उन्होंने जादू के मंच से आमजन को जल संरक्षण, पॉलिथीन का प्रयोग न करना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण करना सहित विभिन्न सामाजिक कुरीतियों जैसे टोना-टोटका के प्रति लोगों को जागरूक भी और बताया कि जादू कोई करिश्मा नहीं है यह एक कला है और इसे सीखकर कोई भी कर सकता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जादू की लुप्त होती कला का संरक्षण करने व उन्हें सार्थक संदेश देने के लिए नागरिकों को निशुल्क जादू शो दिखाने के लिए प्रदेशभर में इस पहल की शुरूआत की है, जिसके लिए वे मुख्यमंत्री नायब सिंह और सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर शिव कुमार यादव व देशराज भी मौजूद रहे।