Swati maliwal assult case : 6 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये विभव की कोर्ट मे पेशी हुई
Swati maliwal assult case : स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप मे अरविन्द केजरीवाल के PA विभव कुमार को एक बार फिर कोर्ट से झटका मिला है। आज कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 10 दिन यानि की 16 जुलाई तक बढ़ा दी है। इसका मतलब है की विभव कुमार को 16 जुलाई तक जेल मे ही रहना होगा।
आपको बता दे की स्वाति मालीवाल के सतह ,मारपीट करने के आरोप मे विभव कुमार को 18 मई को गिरफतार कर लिया गया था। आज शनिवार यानि 6 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये विभव की कोर्ट मे पेशी हुई थी।
जिसके बाद बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ गई और तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया।