Rahul gandhi news : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सोमवार को प्रस्तावित दौरे से पहले मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और ड्रोन के जरिए फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
Rahul gandhi news : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी आज यानि सोमवार 8 जुलाई को सुबह 9:30 बजे असम के कछार जिले के कुम्बिरग्राम हवाई हद्दे पर उतरे।
हवाई हद्दे से वे सड़क मार्ग से मणिपुर के जिरीबाम के लिए रवाना हुए। राहुल गाँधी शिविरों का दौरा करंगे, जहाँ मणिपुर हिंसा से पीड़ित अभी भी शरण के लिए इंतज़ार मे बैठे है।
मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गाँधी सोमवार यानि 8 जुलाई की शाम को मणिपुर का दौरा करेंगे। इससे पहले कांग्रेस संसद राहुल गाँधी ने सोमवार यानि 8 जुलाई को असम के कछार जिले मे बाढ़ से प्रभावित लोगो से मुलाकात की।
इसके बाद राहुल गाँधी फुलेराताल गए और राहत शिविरों मे रह रहे बाढ़ से प्रभवित लोगो से बातचीत करी। आपको बता दे की लोकसभा मे विपक्ष नेता बने के बाद राहुल गाँधी का ये पहला पूर्वोत्तर दौरा है।
उन्होंने कहा कि यह शिविर उस रास्ते पर है, जिससे राहुल गांधी मणिपुर के जिरीबाम जिले जाएंगे. राहुल गांधी का असम दौरा ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भयंकर बाढ़ आई हुई है, जिससे भूस्खलन हुआ है और नदियां उफान पर हैं.
28 जिलों के करीब 22.70 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. राहुल गांधी जिरीबाम से असम के सिलचर हवाई अड्डे पर लौटेंगे और मणिपुर दौरे के अगले चरण के लिए इम्फाल के लिए उड़ान भरेंगे. पिछले साल 3 मई से मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा चल रही है और अब तक झड़पों में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.