Breaking News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर तलवारें खींची भाजपा में,फिर राव इंद्रजीत सिंह ने विधान सभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद पाने की इच्छा जताई. इंद्रजीत को दिखाना पड़ेगा दम
Breaking News : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी, कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल, जननायक जनता पार्टी सभी जोर लगा रहे हैं और 2024 में हरियाणा में सरकार बनाने की जुगत में हैं.
ऐसे में दो बार से लगातार राज कर रही भारतीय जनता पार्टी भी पूरा दमखम इसको लेकर लगा रही है. दक्षिणी हरियाणा से प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी लगातार मुख्यमंत्री की दावेदारी ठोकते रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री अबकी बार दक्षिणी हरियाणा होना चाहिए और वहीं के नेता को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. राव इंद्रजीत सिंह लगातार खुलकर अपनी बात कहते हैं.
लाइव देखे : – https://youtube.com/live/5pw5XZrn5Ss
वह चाहे 2014 से पहले कांग्रेस में रहते हुए हों या अब भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए. राव इंद्रजीत सिंह को यह भी मलाल है कि अबकी बार भी उन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ही बनाया गया, जबकि वह कैबिनेट मंत्री की आस रखे हुए थे. अब देखना होगा कि 2024 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कितनी सीटों पर जीत हासिल करती है, क्योंकि 2014 और 2019 की ओर अगर देखें तो दक्षिणी हरियाणा की विधानसभा सीटों का भाजपा की जीत में महत्वपूर्ण और अहम रोल रहा है ऐसे में बीजेपी के लिए राव इंद्रजीत सिंह को जन का नेता माना जाता है ,उन्होंने अपनी छवि एक प्रबल मुक्यमंत्री दावेदार के रूप में बनाई है ,ऐसे में कहा जा रहा कि उन्हें नाराज करना खतरे का खेल साबित हो सकता है लेकिन हाल ही में पंचकूला में हुई विस्तृत कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नायब सैनी को ही दोबारा मुख्यमंत्री बनने का ऐलान कर चुके हैं .
इस बारे में हरियाणा के रेवाड़ी गाँव के राजनितिक विश्लेषज्ञ नरेश चौहान का कहना है कि भाजपा जिस तरीके से हवा में बात कर रही है ,ऐसे में जरूरत है उनको खुद पर काम करने की और अपने प्रतिद्वंदी को कम न आंकने की.
सीनियर जॉर्नलिस्ट अनिल भरद्वाज ने भी राव इंद्रजीत सिंह को मुख्यमंत्री का प्रबल दावेदार बताया ! उन्होंने अपनी बात रखते हुए ये भी कहा कि अगर भाजपा वाले चाहते हैं कि सरकार उनकी बने तो उन्हें हर एक एंगल से अपनी रणनीति बदलनी होगी क्यूंकि इस बार लड़ाई कांटे की टक्कर वाली है ,उन्हें अब देखना होगा की 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ऊंट किस करवट बैठता है और अगर बीजेपी की सरकार सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री के चेहरे पर राव इंद्रजीत सिंह की कितनी दावेदारी रहती है?