JJP Ravinder Saini : हिसार के हांसी मे हीरो बाइक के शोरूम के मालिक और JJP के नेता की गोली मारकर हत्या
JJP Ravinder Saini : हरियाणा के हिसार मे एक शोकाने वाला मामला सामने आया है। हिसार के हांसी मे हीरो बाइक के शोरूम के मालिक रविंद्र सैनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आपको बता दे की रविंद्र सैनी दुष्यंत चौटाला की JJP यानि जानायक जनता पार्टी से जुड़े हुए थे। कल यानि बुधवार 10 जुलाई की शाम बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। रविंद्र सैनी के पास एक गनमैन भी था, लेकिन जिस वक़्त रविंद्र सैनी पर हमला हुआ तब वह गनमैन शोरूम पर मौजूद था। और रविंद्र सैनी अकेले थे।
जानकारी के मुताबिक 10 जुलाई की शाम रविंद्र सैनी ने अपने गनमैन को शोरूम मे ही छोड़ कर किसी काम के लिए बहार जा रहे थे, तभी रस्ते मे घात लगाए बैठे बाइक सवार 3 बदमाशों ने उनको गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोके से फरार हो गए।
आसपास के लोगो ने घटना की सुचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्तल पर पहुंची और रविंद्र सैनी को हॉस्पिटल लेकर गए जहा डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने रविंद्र सैनी के शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेज दिया है। फिल्लाह आरोपियों की तलाश जारी है . जगह जगह नाकाबंदी कर दी गयी है। इसके साथ ही सभी पुलिस स्तातिओंस को अलर्ट कर दिया गया है। जिसके साथ घटना की घंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी भी अलर्ट मोड पर है।
जानकारी के लिए बता दे पुलिस घटना वाले CCTV फुटेज को खंगाल रही है और तीनो बदमाशों को पकड़ने मे लगी है। आपको बता दे की हिसार मे ऐसी पहली वारदात नहीं है इस से पहले भी पिछले महीने ही लव मैरिज करने वाले एक कपल को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतरा था।