Agniveer News : 1955 में सात और 1964 में दस वर्ष के लिए होती थी जवानों की भर्ती
Agniveer News : हरियाणा भाजपा के ईएसएम प्रदेश संयोजक कर्नल संतपाल राघव ने कहा कि अग्निवीर देश की धरोहर होता है। अग्निवीर योजना देश व समाज की सुरक्षा व प्रगति के लिए है। देश प्रेम, देशहित और सर्वोच्च बलिदान की भावना के साथ युवा सेना में भर्ती होता है। कर्नल संतपाल राघव शुक्रवार को भाजपा कार्यालय गुरुकमल में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हरियाणा के अध्यक्ष कर्नल गोपाल सिंह ने भी अग्निवीर योजना को देशहित में बताया।
अग्निवीर योजना के बारे में बोलते हुए कर्नल संतपाल राघव ने कहा कि चार वर्ष के लिए युवा सेना में भर्ती होता है। चार वर्ष के बाद 25 प्रतिशत जवानों को स्थायी रूप से सेना में रख लिया जाता है। उन्होंने कहा कि सेना से आने के बाद पूर्व अग्निवीरों के लिए सीआईएसएफ, बीएसएफ में 10 प्रतिशत आरक्षण का ऐलान सीआईएसएफ और बीएसएफ के प्रमुखों ने कर दिया है।