Karnal News : हरियाणा CM आज करेंगे ऑक्सीवन पार्क का उद्घाटन
Karnal News : 75वें वन महोत्सव राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सफलता को लेकर वीरवार यानि 11 जुलाई को लघु सचिवालय में उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में जिला अधिकारियों की बैठक की गई।
ये कार्यक्रम आज यानि 13 जुलाई को सुबह 11 बजे से नई अनाज मंडी के सामने, ओल्ड बादशाही नहर, सेक्टर-37 के मैदान ऑक्सीवन में आयोजित किया । जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि है ।
वह आज ऑक्सीवन पार्क का उद्घाटन करेंगे। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में ऑक्सीवन को जनता को समर्पित करने के साथ ही पौधरोपण करके ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।