1700 संभावित मामले, गुरूग्राम में अभी डेंगू पूरी तरह से कंट्रोल
रोजाना 10 हजार घरों में रेपिड रिस्पॉन्स टीम कर रही है सर्वें
गुरुग्राम , गुरुग्राम में डेंगू के 15 मामले सामने आए हैं वही अभी तक 1700 संभावित डेंगू के मामले हैं! गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी तरह से डेंगू पर कंट्रोल की बात कही जा रही है लेकिन फिलहाल पिछले साल की अपेक्षा इस साल डेंगू के मामले कम आ रहे हैं!
बारिश के दौरान डेंगू के मामले लगातार बढ़ते हुए नजर आते हैं लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले 2 साल के मुकाबले इस बार डेंगू के मामले कम आए हैं फिलहाल गुरुग्राम में डेंगू के 15 मामले सामने आए हैं जिसमें से 9 डेंगू के मामले ओपीडी के दौरान सामने आए थे! वही 6 डेंगू के मामले गंभीर थे लेकिन वह सभी मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं! गुरुग्राम में सामान्य अस्पताल के अलावा 89 वैलनेस सेंटर बनाए गए हैं निगरानी रखी जा रही है ! रैपिड रिस्पांस टीम भी लगातार गुरुग्राम में सर्वे कर रही है और रोजाना 10 हजार से ज्यादा घरों में सर्वे कर वहां से ब्लड सैंपल भी कलेक्ट कर रही है!
वीरेंद्र यादव, सीएमओ गुरूग्राम
स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे राहत की बात यह है कि पिछले 3 साल से मलेरिया का कोई भी मामला सामने नहीं आया है! इसके अलावा डेंगू और मलेरिया के टेस्ट के सुनिश्चित किए गए रेट पर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से निगरानी रखे हुए हैं कोई भी अस्पताल और लैब सरकार द्वारा सुनिश्चित किए गए 600 रुपए से ज्यादा डेंगू और मलेरिया की टेस्ट के रुपए नहीं ले सकता फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अलावा जीएमडीए नगर निगम भी लोगों को जागरूक कर रही है डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए!