सिरसा, 17 जुलाई।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के निदान करने में सफल साबित हो रही है। जिला व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविर में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निदान मौके पर ही अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को उपायुक्त आर.के. सिंह के समक्ष 65 समस्याएं आई, अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया गया। उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा को देखते हुए अब समाधान शिविर प्रात: 10 से 12 बजे तक लगाया जा रहा है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से लेते हुए उनका समाधान करें। जिस भी विभाग से लंबित समस्याएं हैं, उनका समाधान जल्द से जल्द कर रिपोर्ट करें और संबंधित प्रार्थी को जानकारी दें।
आमजन प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, नो ड्यूज प्रमाण पत्र
समाधान शिविर में आमजन प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, नो ड्यूज प्रमाण पत्र, पुलिस विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, बिजली, पानी, सिंचाई आदि से संबंधित समस्याएं लेकर लोग पहुंच रहे हैं, जिसका समाधान करने के लिए जिला प्रशासन तुरंत कार्यवाही कर रहा है।
अलग फैमली आईडी बनवाने की समस्या का मौके पर हुआ समाधान
अलग फैमली आईडी बनवाने की समस्या का मौके पर हुआ समाधान : समाधान शिविर समाधान शिविर में डबवाली निवासी अपनी लड़की की अलग फैमली आईडी बनवाने की समस्या को लेकर उपायुक्त के समक्ष पहुंचा। उन्होंने बताया कि उनकी लड़की का तलाक हो चुका है और वो अलग फैमली आईडी बनवाने के लिए कई दिनों से परेशान थे। अब मौके पर समाधान शिविर में उनकी समस्या का समाधान हो गया। आवेदक ने समस्या के तुरंत समाधान के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीएमसी सुरेंद्र, सीईओ जिला परिषद डा. सुभाष चंद्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।