टीवी की फेमस एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिन पहले एक इवेंट में जैस्मीन को लेंस की वजह से आंखों में की कुछ समस्या हुई, जिसके बाद उन्हें आंखों में दर्द होने लगा। लेकिन देखते ही देखते यह दर्द बर्दाश्त से बाहर हो गया है। जिसके बाद उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि उनका कार्निया डैमेज हो गया है। इसे ठीक होने में कम से कम 4 से 5 दिन लगेंगे।
लेंस लगाते जलने लगीं आंखें
जैस्मिन के आंखों पर बैंडेज लगई हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। जानकारी देते हुए जैसमीन ने बताया कि पिछली 17 जुलाई को वो एक इवेंट के लिए दिल्ली में थीं। इस दौरान जब वो तैयार हो रही थीं तो उन्होंने लेंस लगाया। लेंस लगाते ही उनकी आंखें जलने लगीं।
आंखों की कार्निया हुई डैमेज
जिसके बाद उनकी टीम उन्हें आई स्पेशलिस्ट के पास ले गई और वहां जा कर पता चला कि कॉर्निया डैमेज हो चुका है। जहां डॉक्टर ने आंखों का तुरंत ट्रीटमेंट किया और आंखों पर बैंडेज बांध दिया। अगले दिन, मैं मुंबई चली गई। यहां मैं अपना ट्रीटमेंट कंटिन्यू कर रही हूं।
सोने में भी हो रही परेशानी
जैस्मिन ने कहा कि जब तक मेरी आंखें ठीक नहीं हो जाती तब तक मुझे अपनी आंखों का खास ख्याल रखना होगा। मैं देख नहीं पा रही है और इसलिए ये मेरे लिए बहुत मुश्किल होने वाला है। इसकी वजह से ना सिर्फ देखने बल्कि सोने में भी दिक्कत हो रही है।