आरोपी को रतलाम मध्य-प्रदेश से काबू
गुरुग्राम : 24 जुलाई , 2024 एक महिला ने महिला थाना पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह तथा इसका पति एक ठेकेदार का पास काम करते हैं। ठेकेदार ने इनको गांव रिठोज में कमरा रहने के लिए दिया हुआ था। दिनांक 25.04.2024 को एक अन्य व्यक्ति ठेकेदार के यहां काम करने आया था जो दिनांक 25/26.04.2024 की रात को इनके कमरे की बाहर ही सोया था। जब रात को इसकी आंख खुली तो इसकी 03 वर्षीय बेटी कमरे में नहीं थी। जब इन्होंने देखा तो वह व्यक्ति भी कमरे के बाहर नहीं था। इन्होंने बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली। दिनांक 26.04.2024 की सुबह इसकी बच्ची इनके कमरे से लगभग 300 मीटर दूर बेहोशी की हालत में मिली। इसकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे। उस व्यक्ति ने इसकी बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की। शिकायत पर महिला थाना पूर्व, गुरुग्राम में पोक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित
पुलिस कार्यवाही : गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में आरोपी की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उप-निरीक्षक सत्य प्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम व महिला निरीक्षक गीता, प्रबन्धक महिला थाना पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने उपरोक्त अभियोग में 50 हजार के ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अथक प्रयास किए तथा आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस तकनीकी की सहायता से गुरुग्राम, दिल्ली, झांसी, पूना, रतलाम में रेड की जिसके परिणामस्वरूप आरोपी को रतलाम मध्य-प्रदेश से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल हुई। आरोपी की पहचान रतन निवासी गांव बलिहारी जिला छतरपुर मध्य-प्रदेश) उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई, जिसे उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
बच्चे/बच्ची/नाबालिक की तलाश करता और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर वहां से किसी अन्य स्थान पर जाकर मजदूरी करने लगता।
▪️पुलिस पूछताछ : पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दिनांक 25/26.04.2024 की रात को उपरोक्त अभियोग में पीड़िता बच्ची के माता-पिता के सो जाने के बाद बच्ची को एकांत में ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
मध्य-प्रदेश के इलाके में 06 वर्षीय लड़के के साथ कुकर्म करने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मार्च-2024 में थाना चंदला मध्य-प्रदेश के इलाके में 06 वर्षीय लड़के के साथ कुकर्म करने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। उपरोक्त 06 वर्षीय लड़के के साथ कुकर्म करने की वारदात के अभियोग में भी यह (आरोपी रतन उपरोक्त) वांछित था। आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि यह वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए दूसरे शहर में चला जाता था और वहां कुछ दिनों तक मजदूरी करता, इसी दौरान यह किसी बच्चे/बच्ची/नाबालिक की तलाश करता और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर वहां से किसी अन्य स्थान पर जाकर मजदूरी करने लगता। पुलिस से बचने के लिए यह (आरोपी) अपने ठिकने बदलता रहता था।
आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड : आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी वर्ष-2005 में अपने ही गांव की एक 05 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 10 वर्ष की सजा काट चुका है। जिसमें आरोपी सजा काट के वर्ष-2015 में जेल से बाहर आया था।