शनिवार दोपहर और शाम को हुई बारिश के बाद दिल्ली में फिर कई जगहों पर पानी भर गया। पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली करीब दो दर्जन जगहों पर तो एमसीडी एरिया में 7 जगहों पर जलभराव की गंभीर समस्या देखने को मिली। शालीमार बाग, सुल्तानपुरी, मॉडल टाउन के महेंद्र एनक्लेव, पीतमपुरा और साकेत में पेड़ गिरने की भी शिकायतें लोगों ने दर्ज कराईं।
पीडब्ल्यूडी रिपोर्ट के अनुसार बारिश के चलते शाम को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और करोल बाग के गुरु रवि दास मार्ग के पास टैंक रोड चौक पर पेड़ गिर गए। शुक्रवार की तरह आजाद मार्केट के पास रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) में शनिवार को फिर पानी जमा हो गया। कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन, अनुव्रत मार्ग, छत्ता रेल और निगम बोध घाट के पास भी जलभराव की समस्या गंभीर रही। अनुव्रत मार्ग पर जलभराव के चलते जाम लग गया।
नॉर्दर्न रेलवे के चलते अंडरपास में भरा पानी : शुक्रवार को पहली बार NDMC एरिया में शांति पथ, दूतावास एरिया, अफ्रीका ऐवेन्यू अंडरपास में पानी भर गया था। NDMC अफसरों का आरोप है कि लीला होटल के पास नॉर्दर्न रेलवे का काम चल रहा है। कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते प्रोजेक्ट साइट पर मलबे का ढेर लगा है। इससे जलभराव की गंभीर समस्या हो गई। वहीं NDMC के आरोपों पर नॉर्दर्न रेलवे का कहना है कि ऐसी स्थिति पैदा न हो, इसके लिए इस महीने की शुरुआत में NDMC को एक पत्र लिखा गया था।