सिरसा में वीजा के नाम पर 35 लाख की ठगी
सिरसा,29 जुलाई।
सिरसा निवासी सतपाल ने पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि जखल के एक विज इमिग्रेशन संचालक हरपाल सिंह ने उसके बेटे व बहू को वर्क वीजा की बजाय टूरिस्ट वीजा देकर 35 लाख की ठगी कर ली। जखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।
सतपाल ने बताया कि उसका बेटा गुरजिंद्र जाखल में अमनप्रीत से विवाहित है। गुरजिंद्र का अपने साले पैरी खिप्पल के माध्यम से जाखल के एक वीजा इमिग्रेशन संचालक हरपाल सिंह से मुलाकात हुई। जिसने दोनों पति-पत्नी को कनाडा वर्क परमिट पर भेजने की बात कही, उन्होंने अपनी बेटी रबजोत को भी साथ ले जाने की बात कही।
शिकायतकर्ता अनुसार आरोपियों ने पहले मना कर दिया गया, लेकिन बाद में कहा गया कि 35 लाख रुपए में यह संभव है।
जाखल पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिस पर उन्होंने फरवरी 2023 में पेमेंट कर दी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें 10 मार्च 2023 को कनाडा भेजा गया, लेकिन वहां जाकर उन्हें पता चला कि उन्हें टूरिस्ट वीजा पर कनाडा भेजा गया है, जिससे उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। जाखल पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, फतेहाबाद जिले के टोहाना में चाय की कैंटीन चलाने वाले ने सरकारी नौकरी का एग्जाम पास करने के नाम पर वकील को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पैसों से सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देने लगा
रत्ताथेह गांव निवासी सतबीर ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि टोहाना लघु सचिवालय में अमन नामक शख्स चाय की कैंटीन चलाता है। जो पैसों से सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देने लगा। सतबीर ने 2021 में पंजाब के एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर के लिए फॉर्म भरा था, जिसका चाय कैंटीन संचालक को पता था। अक्टूबर 2021 में उसने मोहाली में पेपर दिया, जो ठीक नहीं रहा, जिस पर उसे फिर बरगलाया गया। पीड़ित अमन 2017 से टोहाना सिविल कोर्ट में वकालत रहा है। साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था ।
7 लाख रुपए एडवांस और बाकी रुपए काम के बाद देने की बात कही
अमन ने सतबीर से 13 लाख रुपए में काम करवाने की बात कही, लेकिन उसके पास रुपए नहीं थे। इसके बाद अमन ने 7 लाख रुपए एडवांस और बाकी रुपए काम के बाद देने की बात कही। सौदा फिक्स होने के बाद अमन
ने सतबीर को टोहाना के आशा राम से मुलाकात कराई। इसके बाद सतबीर ने अलग अलग ट्रांजैक्शन कर 6 लाख 30 हजार रुपए आरोपियों को दे दिए। लेकिन परीक्षा परिणाम में उसका नंबर नहीं आया और अमन फेल हो गया।
आरोप है कि इसके बाद से अमन के रुपए नहीं लौटा रहे। दो बार चेक दिया जो बैंक ने मान्य नहीं किया। अमन के बार-बार पैसे मांगने पर आरोपियों ने उसे एक लाख रुपए वापस कर दिए, जबकि बाकी राशि अभी तक नहीं दी।