बिना विदेशी नागरिकों का रिकॉर्ड रखे स्पा में ठहराना पाया गया।
गुरुग्राम : 29 जुलाई , पुलिस चौकी झाड़सा, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना एक स्पा में बिना पुलिस को सूचित किए व बिना सी फॉर्म भरे विदेशी नागरिकों को ठहराने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम रास स्पा गांव झाड़सा, गुरुग्राम पहुंची, जहां पर विदेशी नागरिकों को बिना सी फॉर्म भरे तथा बिना विदेशी नागरिकों का रिकॉर्ड रखे स्पा में ठहराना पाया गया।
स्पा से आरोपी स्पा संचालक व मैनेजर को काबू किया
पुलिस टीम द्वारा स्पा से आरोपी स्पा संचालक व मैनेजर को काबू किया गया, जिनकी पहचान सुजाता सिंह (संचालक) निवासी ग्रीन व्यू अपार्टमेंट, दिल्ली व तुषार कुमार (मैनेजर) निवासी गांव बलहा जिला सुपौल (बिहार) के रूप में हुई।
▪️विदेशी नागरिकों का बिना सी-फॉर्म भरे तथा बिना उनका रिकॉर्ड रखे विदेशी नागरिकों को स्पा में ठहराने पर थाना सदर, गुरुग्राम में फॉर्नर एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया तथा उपरोक्त स्पा संचालक व मैनेजर को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।