
तीनों व्यक्ति (मृतक) मानेसर कंपनी में काम करते हैं
गुरुग्राम 1 अगस्त , थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना रात लगभग 9:45 बजे इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन, गुरुग्राम के नजदीक 3 व्यक्तियों को करंट लगने के संबंध में प्राप्त हुई। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर ज्ञात हुआ कि बारिश के कारण जल भराव हो रहा था तथा एक पेड़ टूट कर गिर गया जिसके साथ बिजली की तार भी नीचे आ गई तथा पानी में करंट आने से 2 व्यक्ति करंट की चपेट में आ गए और करंट लगने के कारण तीनों व्यक्तियों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान , वसीव जमा (उम्र 55 वर्ष) पुत्र बहिदू जमा निवासी गांव इशोली सुल्तानपुर जिला सुल्तानपुर (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी संगम विहार दिल्ली, 2 जयपाल यादव (उम्र 34 वर्ष) पुत्र कैलाश यादव निवासी ढाणी जादवा थाना नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ व 3 देवेश वाजपेई (उम्र 34 वर्ष) पुत्र अवधेश कुमार निवासी गाव आबागोझा जिला उन्नाव (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। उपरोक्त तीनों व्यक्ति (मृतक) मानेसर कंपनी में काम करते हैं तथा बीती रात मैट्रो स्टेशन जा रहे थे इसी दौरान करंट की चपेट में आ गए। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है।